Duniya Mein Sabse Sachhe Sabse Achhe Hindustani Hai, दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं – लेखक/गीतकार डॉ सुनील जोगी

The poem “Duniya Mein Sabse Sachhe Sabse Achhe Hindustani Hai” is a tribute to the rich cultural heritage and diversity of India. The poet speaks of India’s history, mythology, and spirituality, using imagery and symbolism to convey the idea that India is a land of great stories, sacred texts, and spiritual significance.

The poet also highlights various famous places and historical figures of India, like the Taj Mahal, Ganges river, Khwaja Navaz, Amritsar, Himalayas, Bhimsen Joshi, Bilshila, Surya Dev, Navgraha, Meera, Manasarovar, Kashmir, Ramsetu, Rameswaram, Shankar, Sagarmanthan, Mira, and Kalam.

The poem concludes with the assertion that Indians are the most truthful and best people in the world.

Duniya mein sabse sachhe sabse achhe Hindustani hai Lyrics in Hindi
Duniya mein sabse sachhe sabse achhe Hindustani hai Lyrics in Hindi

Duniya mein sabse sachhe sabse achhe Hindustani hai Lyrics in Hindi

हम सीना ठोक के कहते है
आवाज लगाकर कहते है
हाथो मे गीता रामायण
कुरान उठाकर कहते हैं

जो चली आ रही सदियों से
हम वो अनमोल कहानी है
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी है

दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी है

हम ताजमहल की मिनारें
पावन गंगा की धारा हैं
ख्वाजा नवाज़ की चादर है
अमृतसर का गुरुद्वारा है

हम हिंद महासागर का जलाशय
हिमगिरि की ऊंचाई हैं
हम भीमसेन जोशी का स्वर
बिश्मिला की शहनाई हैं

हम सूर्य देव का ज्योतिकलश
शिवशंकर वाला डमरु हैं
जिनपर गिरधर नागर नाचें
हम वो मीरा के घुंघरू हैं

हम मानसरोवर का पानी
हम काश्मीर की केसर हैं
हम रामेश्वरम द्वारिकापूरी
हम रामसेतु के पत्थर हैं

हम शंकर से विषपायी है
सागर मंथन के अमृत हैं
हम कल्प पक्क्ष हम नागमणि
हम कामधेनु रावत हैं

जिसमें श्री कृष्ण नहाते थे
हम वो यमुना का पानी हैं
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी है

हम आर्यभट्ट की संतानें
हम शुन्य बताने वाले हैं
हम आर्युवेद और योगा का
ज्ञान सिखाने वाले हैं

हम आदिशक्ति हम आदिगुरु
हम आदिशंकराचारी हैं
जिनसे सारी सृष्टि जन्मी
उस ब्रम्हा की चिंगारी हैं

हम वेद पुराणों के ज्ञाता
हम अक्षर के अराधक है
हम ज्योतिषविद् खगोल ज्ञानी
हम तंत्र मंत्र के साधक हैं

हम महावीर के अनुयाई
गौतम, गांधी का दर्शन हैं
हम अर्जून का गान्डीव और
माधव का चक्र सुदर्शन है

हम कला पुजारी उत्सवधर्मी
होली और दीवाली हैं
जो देवों के सर पर चढती
हम वो पूजा की थाली हैं

हम हरिश्चंद्र हैं शिवानंद जी हैं
कर्ण श्री के दानी हैं
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी है

हम इतिहासों के पन्नें हैं
भूगोल बनाने वाले हैं
हम श्वेत कबूतर नेहरू के,
जन-गण-मन गाने वाले हैं

1618 भाषाएं बोलीयां
साथ में रखते हैं
हम 6 धर्मो 6 ऋतुओं की
डोलीयां साथ में रखते हैं

हम हिन्दू सिंधु घाटी वाली वार्तियां साथ में रखते हैं
29 राज्यों में 6400 जातियां
साथ में रखते हैं

हम सवा अरब मिलकर एक स्वर में जन-गण-मन गाते हैं
हम उत्तर से दक्षिण तक
अमर तिरंगे को लहराते हैं

हम रेत समुद्र पर्वत झरने
नदियां हैं कालिंदी हैं
जन जन से राष्ट्र संघ तक गूंज रही
वो पावन हिंदी हैं

हम इस धरती का कोहिनूर
सतरंगी चूनर धारी हैं
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी है

अरविंद घोष की वाणी हैं
हम तुलसी का दिग् दर्शन हैं
अब्दुल कलाम की दृष्टी हैं
एश्वर्या का आकर्षण हैं

हम करूणा मदर टेरेसा की
इंदिरा गांधी की शक्ति हैं
लक्ष्मीबाई का साहस हैं
मीराबाई की भक्ति हैं

हम रामदेव से योगी हैं
धोनी सी धूम मचाते हैं
सनसनी सानिया मिर्जा की
तेंदुलकर बन कर छाते हैं

हम शहीद सुनीता विलियम्स हैं
जो अन्तरिक्ष से आईं हैं
बॉबी जेंण्डल ने अमेरिका
जाकर के धूम मचाई है

सबके अधरो को चूम रही जो
वो कान्हा के वंशी है
सारी दुनिया को जीत रहे हैं
हम वो भारत वंशी हैं

हम टाटा बिरला की पूंजी
लक्ष्मी मित्तल अम्बानी हैं
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

हम रामकृष्ण और महावीर
नानक की पूजा करते हैं
सिरडी वाले साईं बाबा
हम सब की झोली भरते हैं

हम सिध्द बिना यज्ञ त्रिपती
संकटमोचन भोग लगाते हैं
हम वीर अली ख्वाजा बाबा में
दीपो दान जलाते हैं

हम रामचरितमानस भारत में
24 घंटे गाते हैं
काशी मथुरा वैष्णो देवी से
अमरनाथ तक जाते हैं

हमको गुरुद्वारा दिख जाए तो
माथा खुद टिक जाता है
गिरजाघर की घंटी का स्वर
मन प्राणो को महकाता है

हम शांति कुंज हम शक्ति कुंज
हम शांतिनिकेतन वाले हैं
हम भारत के सारे धर्मों के
पंथो के रखवाले हैं

हम आर्य पुत्र मां के सुपुत्र
संगम तिर्थ का पानी हैं
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

हिमराज हमारा मस्तक है
सागर ने चरण पखारे है
आस्था हमारी मंदिर मस्जिद
गिरजाघर गुरुद्वारे है

हम गणपति का वंदन करके
हर काम सफल कर देते हैं
हम काट अंगुठा गुरुदेव के
चरणों में धर देते हैं

हम शब्द ब्रम्ह वाले
सर्वे भवन्तु सुखिन: को गाते हैं
श्रवण कुमार बन मात-पिता की
कांवड़ लेकर जाते हैं

हम सत्य अहिंसा से
मानवता को महकाने वाले हैं
हम त्याग तपस्या से
धरती को स्वर्ग बनाने वाले हैं

रुद्राक्ष गाय गंगा गीता
गायत्री पूजा करते हैं
कदमों में अम्बर रखते हैं
चूल्लू में सागर भरते हैं

हम योगी त्यागी वेद पुराणों के
ज्ञानी विज्ञानी हैं
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

हम कबीरा की साखी जैसे
खुसरो की अमर रुबाई है
हम मिर्जा गालिब की ग़ज़लें
रसखान चन्दरबदाई हैं

हम सूरदास तुलसी मीरा
हम दिनकर पंत निराला हैं
भूषण केशव मतिराम जायसी
बच्चन की मधुशाला हैं

प्रेमचंद गोदान लिखा माधव का गीता ज्ञान लिखा
रामचरितमानस हमने मानवता का वरदान लिखा

जब वक्त पड़ा अनुवंद बने
महके मन से मकरंद बने
हम विद्यापद की पदावली
रस अलंकार और छंद बने

कोसों जन्में टैगोर बने भक्ति रस का आनंद बनें
एकात्म जगा आध्यात्म जगा कर हमीं विवेकानंद बने
हम इस कलियुग के तिर्थ हैं साधु संतों की वाणी हैं
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

घर के बाहर है नीम खड़ी आंगन में तुलसी माता हैं
हम सात कर्मों वाले पुरखों से भी जन्मों का नाता है
बरगद की पूजा होती है हम पीपल को जल देते हैं
हम दरवाजे आए फ़कीर को भी मीठे फल देते हैं

अपनी माताएं बहनें सर पर पल्लू रखकर चलतीं हैं
अगर वक्त पड़े तो जौहर में लाखों पद्मिनियां जलती हैं
हम जन्म जहां ले लेते हैं उस माटी को चंदन कहते हैं
हम प्यार भरे कच्चे धागे को रक्षाबंधन कहते हैं

हम घर आए अतिथि का मन से अभिनंदन करते हैं
हम बड़े बुजुर्गो के चरणो को छूकर वन्दन करते हैं
हम चार धाम के पुण्य और ऋषि मुनियों के वरदानी है
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

हम वीर शिवा के वंशज हैं राणा की चौड़ी छाती है
हम टीपू की तलवारें है तात्या टोपे के नाती हैं
हम बंदा वैराग्यी आणी रानी की कथा सुनाते हैं
हम रंग बसंती वाला चोला शाम सवेरे गाते हैं

इस देश की नारी भी पुरुषों से आगे कदम बढ़ाती है
लक्ष्मीबाई बच्चा लेकर अंग्रेजों से लड जाती हैं।
मंगल पांडे तानाशाह सेना में क्रांति शुरू कर देता है
ऊधम सिंह लंदन जा कर टायर से बदला ले लेता है

सावरकर काले पानी पर एक नई कथा लिख जाते हैं
अब्दुल हमीद पैतागंन तोपों के आगे बिछ जाते हैं

हम युध्द भूमि के पौरुष हैं
कतरा कतरा सेनानी हैं
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

हम पर संकट आते है तो शिव शंकर तांडव करते हैं
बजता है पांचजन अर्जून लेकर गांडीव उतरते हैं
चोटी चाणक्य बांध लेते प्रत्यंचा राम चढ़ाते हैं
देवता खड़े होकर क्रोधित हो हर हर गंगे गाते हैं

धरती थामे शेषनाग भी करवट लेने लगते हैं
यमराज मृत्यु का वाहन लेकर आगे बढ़ने लगते हैं
बूटी लाने वाले हनुमत का पौरुष जगने लगता है
सागर गर्जन करता धरती का धीरज डिगने लगता है

कलकत्ते वाली काली मां भी रण चण्डी बन जाती हैं
पल भर में दुस्मन के नरमुंडों के मंडी बन जाती है

हम भूगोलो के रक्षक हैं
इतिहासों के वरदानी हैं
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं

हम सीना ठोक के कहते है
आवाज लगाकर कहते है
हाथो मे गीता रामायण
कुरान उठाकर कहते हैं

जो चली आ रही सदियों से
हम वो अनमोल कहानी है
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी है

दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी है
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी है
दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी है

Listen “Duniya Mein Sabse Sachhe Sabse Achhe Hindustani Hai” Poem on YouTube

I hope you have liked the lyrics of Duniya Mein Sabse Sachhe Sabse Achhe Hindustani Hai poem, if so please share it with your family and friends on social media.

Leave a Comment